Osho Whatsapp Group

To Join Osho Hindi / English Message Group in Whatsapp, Please message on +917069879449 (Whatsapp) #Osho Or follow this link http...

Thursday, August 9, 2018

प्रत्येक क्षण को महोत्सव बना लो


एक गांव में एक आदमी इतना मूर्ख थाइतना मूढ़ था कि सारा गांव जानता था कि वह आदमी बहुत ही मूर्ख है। और वह स्वयं भी इस बात से इतना आश्वस्त हो गया था कि वह मूर्ख हैकि वह बोलने सेएक शब्द भी मुंह से निकालने से घबराता थाक्योंकि जैसे ही वह कुछ भी बोला कि लोग कहेंगे, ''यह श्री तुमने क्या मूर्खता की बात कही! ''
 
वह आदमी इतना उदास हो गया कि वह एक फकीर के पास गया और उससे पूछा, ''मैं क्या करूंमैं ऐसा प्रसिद्ध मूर्ख हूं कि मैं एक शब्द भी नहीं बोल सकता। जरासा बोलते ही लोग कहने लग जाते हैं कि चुप रहो। बीच में मत बोलो। ''


उस फकीर ने कहा, ''तुम एक काम करो। आज से किसी भी बात के लिए ही मत कहना। जो भी तुम देखोउसकी निंदा करना। ''


उस मूर्ख ने कहा, ''लेकिन वे लोग मेरी सुनेंगे ही नहीं। ''


फकीर ने कहा, ''तुम इस बात की चिंता ही मत करो। यदि वे कहें कि यह चित्र बड़ा सुंदर हैतो तुम कहना. यह चित्र और सुंदरइससे ज्यादा असुंदर चित्र पहले कभी नहीं देखा। यदि वे कहें कि यह उपन्यास बड़ा मौलिक है तो तुम कहनायह सिर्फ पुनरुक्ति है। हजारों बार यही कहानी लिखी जा चुकी है। इसे सिद्ध करने की कोशिश मत करना। सिर्फ हर चीज को इंकार करनायही आधारभूत दर्शन बना लो। यदि कोई कहे कि रात बडी सुंदर हैचांद बड़ा सुंदर है तो तुम कहनाइसको तुम सुंदरता कहते होऔर वे इसके विपरीत साबित नहीं कर सकते। याद रखनावे साबित नहीं कर सकते। ''


वह आदमी लौट कर वापस गांव गया। उसने हर बात के लिए ना कहना शुरू कर दिया। एक सप्ताह में गांव में खबर फैल गई. ''हम लोग तो बड़े गलत थे। वह आदमी तो मूर्ख नहीं है। वह तो बडा भारी आलोचक हैवह तो प्रतिभाशाली व्यक्ति है। ''


ना कहने के लिए किसी बुद्धिमत्ता की जरूरत नहीं है। यदि तुम महान प्रतिभाशाली व्यक्ति बनना चाहते हो तो इंकार करोआलोचक हो जाओ। किसी भी बात के लिए हा कहने की चिंता ही मत करो। जो भी कुछ दूसरा कहेउसे पूरी तरह से इंकार कर दो। और कोई भी इस बात को साबित नहीं कर सकताक्योंकि किसी भी बात को साबित करना बड़ा कठिन है। इंकार करना सबसे आसान तरकीब है।


जब तुम उच्चतर अनुभवों के बारे में बात कर रहे हो तो कोई भी तुम्हें इंकार कर सकता हैकोई भी मूढ़ इंकार कर सकता हैऔर तुम अन्यथा साबित नहीं कर सकते। अत: बड़े सजग रहना। उसके बारे में कभी बात नहीं करनाजब तक कि कोई बहुत ही सहानुभूति से भरा हृदय सुनने कोग्रहण करने को राजी न हो। और बहस मत करना। यदि तुम्हें कुछ घटित हुआ है तो तुम्हारा होना ही एक प्रमाण बन जायेगा। किसी को समझाने में अपनी ऊर्जा बरबाद मत करना। तुम्हारे भीतर जितनी ऊर्जा है उसको स्वयं के रूपांतरण में लगाओ। तुम्हारा रूपांतरण बहुतों की सहायता करेगातुम्हारा तर्क किसी के भी काम 'नहीं पड़ेगा।
 
एक बार तुम रूपांतरित हो जाओतो लोग अपने से ही तुम्हारे प्रेम में पड़ने लगेंगे। वे ग्राहक हो जायेंगेनिमंत्रित करने लगेंगे। वे तुम्हारे आतिथेय हो जायेंगे। और जो कुछ भी तुम कहोगे वे उसे बीज की तरह ग्रहण कर लेंगेवे उसे अपने हृदय में ले जायेंगे। लेकिन किसी को मनवा लेने की कोशिश मत करनान ही तर्क करनाउसके बारे में तार्किक अथवा बौद्धिक मत होना। पूरी बात ही इतनी बेबूझ तेइतनी विरोधाभासी है!


यह विरोधाभासी है क्योंकि होशपूर्वक पागल होने से तुम सारे पागलपन के पार चले जाते हो। कोई व्यक्ति जो इस विधि का प्रयोग कर रहा हैकभी पागल नहीं हो सकता। यह असंभव हैक्योंकि तूम अपनी सारी विक्षिप्तता बाहर फेंके दे रहे होइकट्ठी नहीं कर रहे हो। और जब तक तुम इकट्ठी न करोतूम विक्षिप्त नहीं हो सकते।


तुम रोज अपने को स्वच्छ कर रहे होतुम रोज एक निर्जरा से गुजर रहे हो। तुम बदल रहे होअपनी विक्षिप्तता को ध्यान में रूपातरित कर रहे हो। इस विधि को करते हुएजो कि ऊपर से इतनी विक्षिप्ततापूर्ण हैतुम एक संभावना निर्मित कर रहे हो जहा कि वास्तविक स्वास्थ्य पैदा हो सकता है। यह बात बड़ी विरोधाभासी हैइसीलिए मैं इसे बेबूझ कहता हूं।

हंसोगाओनाचोलेकिन तर्क मत करो। तुम्हारा नृत्य 'संक्रामक हो सकता हैतुम्हारा गीत किसी को छू सकता है। तुम्हारे हृदय की गहराई से निकला हास्य किसी के हृदय को स्पर्श कर सकता है। अधिक आनदपूर्णनाचते हुएउत्सव मनाते हुए रहोजैसे कि हर क्षण एक आशीर्वाद होजैसे कि हर क्षण एक अहोभाव हो। और प्रत्येक पल को महोत्सव बना लो।

इस शिविर के लिए मेरे ये अंतिम शब्द हैं : प्रत्येक क्षण को महोत्सव बना लो... तब फिर तुम्हे परमात्मा को नहीं खोजना पड़ेगा। तुम जहाँ भी होओगेपरमात्मा खुद तुम्हें खोजता हुआ आ जायेगा।

केनोउपनिषद 

ओशो

No comments:

Post a Comment

Popular Posts